Chhapra Desk – छपरा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. इसको लेकर नयी-नयी नीति अपनायी जा रही है. अब गभर्वती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के दौरान भी कोविड का टीका दिया जायेगा. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. जारी पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की एएनसी संबंधित जांच की जाती है. इसी क्रम में 13 नवम्बर को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित होने वाली एएनसी संबंधित जांच के साथ साथ सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उद्येश्य से इसके टीका से आच्छादित किया जायेगा.
आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर करेंगी प्रेरित
आशा, आंगनबाड़ी अन्य उत्प्रेरक के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत घर-घर जाकर कोविड 19 टीका से वंचित अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए उत्प्रेरित कर उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जायेगा. इसके लिए उन्हें संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में पूर्वाह्न 10:00 बजे तक लाया जाय. इसकी पूर्ण जवाबदेही प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक की होगी.
गर्भवती महिलाओं के बैठने की होगी विशेष व्यवस्था
जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्वास्थ्य संस्थान में प्रातः 8:00 बजे तक गर्भवती महिलाओं के लिये सभी प्रकार की आवश्यक सेवाओं यथा बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यकतानुसार उनके आराम करने के लिए बेड, पीने का स्वच्छ जल, हाथ धोने को साबुन आदि का अनिवार्य रूप से प्रबंध किया जायेगा तथा संस्थान में विशेष रूप से साफ-सफाई की जायेगी.
चिकित्सक आधे घंटे तक टीकाकरण के बारे में देंगे जानकारी
पीएमएसएमए के तहत एएनसी संबंधित जांच के लिए आयी सभी गर्भवती महिलाओं को सामूहिक रूप से बैठाकर कम से कम आधे घंटे का चिकित्सक द्वारा काविड 19 संक्रमण से बचाव एवं इसके टीकाकरण के लाभ आदि के साथ साथ एएनसी संबंधित जानकारी के संबंध में अचूक रूप से सामूहिक काउंसिलिंग की जाये. संबंधित स्वास्थ्य संस्थान में गर्भवती महिलाओं के कोविड टीकाकरण को लेकर पूर्व में निर्गत निदेश के आलोक में टीकाकरण दल का गठन कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए.
असमर्थ गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस की होगी व्यवस्था
वैसी गर्भवती महिलाओं जो आने जाने में असमर्थ हो उनके लिए विशेष रूप से वाहन एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही टीकाकरण के दौरान एक एम्बुलेंस (आवश्यक दवाओं / सामग्रियों सहित) की व्यवस्था स्वास्थ्य संस्थान में सुनिश्चित की जाय ताकि आवश्यकतानुसार गर्भवती महिला को उच्च स्वास्थ्य संस्थान में पहुंचाया जा सके. 13 नवम्बर को गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित होने वाले कोविड 19 टीकाकरण अभियान का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय. आयोजित अभियान का सभी स्तर पर सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कराया जाय जिसकी पूर्ण जवाबदेही अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की होगी. उक्त गतिविधियों के सफल संचालन को सहयोगी संस्थाओं से आवश्यक सहयोग लिया जाए.