Chhapra Desk – अब सोशल मीडिया पर हथियारों की खरीद बिक्री का ताजा मामला सामने आया है. सोशल मीडिया के माध्यम से सरेआम हथियारों की होम डिलीवरी किए जाने की बात बताई जा रही है. एक तरफ फेसबुक जहां प्रत्येक खबरों पर नियंत्रण की बात कहता है तो दूसरी तरफ फेसबुक आईडी के माध्यम से हथियार के तस्कर सरेआम हथियारों की होम डिलीवरी किए जाने का पोस्ट लगा रहे हैं, जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह पोस्ट महाकाल डेली दर्शन के तरफ से लगाया गया है. जिस पर नितेश दास का नाम आ रहा है. हलचल न्यूज के द्वारा इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट इस खबर के साथ लगाया जा रहा है, ताकि आप भी देख और समझ सके कि किस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से ₹2000 एडवांस दिए जाने पर हथियार की होम डिलीवरी और पेमेंट ऑन डिलीवरी का ऑप्शन दिया जा रहा है.
ताज्जुब की बात यह भी है कि इसके साथ मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर भी शेयर किया गया है. जिसमें यह बताया गया है कि देसी कट्टा, पिस्टल, रिवाल्वर व माउजर खरीदने के लिए उक्त नंबर पर संपर्क करें. जिसमें किसी भी हथियार के लिए ₹2000 एडवांस करने पड़ेंगे. जिसके बाद उन्हें हथियार की सप्लाई की जाएगी और उनके बताए स्टेशन पर डिलीवरी ब्वॉय हथियार लेकर पहुंचेगा जिसे शेष रकम भुगतान करनी होगी.