अभिमन्यु-आरती ह’त्याकां’ड के जुड़ रहे हैं तार ; कहीं मामला ऑ’नर कि’लिंग का तो नहीं ?

अभिमन्यु-आरती ह’त्याकां’ड के जुड़ रहे हैं तार ; कहीं मामला ऑ’नर कि’लिंग का तो नहीं ?

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गौरा ओपी क्षेत्र में पहले चाकू गोद कर अभिमन्यु कुमार राय की हत्या और उसके बाद आरती की हत्या कर फेंका गया शव बरामद होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इन दोनों हत्याओं का संबंध कहीं ऑनर किलिंग से तो नहीं ? क्योंकि, अभी तक जो साक्ष्य मिल रहे हैं उससे या मामला प्रेम प्रसंग के बाद ऑनर किलिंग की तरफ मुड़ रहा है.

सूत्रों की माने तो अभिमन्यु कुमार राय हत्याकांड में पुलिस जब संतोष राय से पूछताछ की तो घटनाक्रम परत-दर-परत खुलना शुरू हुआ और पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में गौरा ओपी अध्यक्ष के द्वारा कुछ भी बताने से परहेज करते हुए कहा गया कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

आरती का भाई हिरासत में घर वाले फरार, खुलेगा राज

अभिमन्यु आरती हत्याकांड के तार एक साथ जुड़ रहे हैं. बता दे की गुरुवार की देर रात जिले के गौरा थाना अंतर्गत गौरा गांव से पुलिस ने हत्या कर फेंके गये अभिमन्यु कुमार राय के शव को बरामद किया था. जबकि आज सुबह उस गांव की आरती का शव मढौरा थाना अंतर्गत तालपुरैना चंवर से बरामद किया गया. गांव में ऐसी चर्चा है कि अभिमन्यु और आरती दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर दोनों की हत्या ऑनर किलिंग में की गई है.

वहीं दोनों की हत्या एक साथ ही की गई होगी. क्योंकि आरती का शव नग्नावस्था में चंवर के पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया. जिसके शरीर में पत्थर बांधकर डुबोया गया था. अब तो दोनों हत्याकांड का तार एक साथ जुड़ने के बाद पुलिस ने आरती के भाई संतोष राय को हिरासत में ले रखा है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सब की निगाहें पुलिस की जांच पूरी होने और मामले का पूर्ण उद्वेदन पर टिकी हुई है.

 

Loading

59
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़