अमेज़न कार्यालय से दिनदहाड़े लूट मामले का कारण एसआईटी ने किया उद्भेदन ; दो अपराधी गिरफ्तार

अमेज़न कार्यालय से दिनदहाड़े लूट मामले का कारण एसआईटी ने किया उद्भेदन ; दो अपराधी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत नेवाजी टोला स्थित अमेजन सोल्यूशन्स में विगत 06 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई लूट कांड का सफल उदभेदन सारण पुलिस एवं एसआइटी ने कर दिया है. जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-730 / 22 दर्ज का अनुसंधान प्रारंभ किया गया. सारण एसपी संतोष कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं लूटी की गई सामान की बरामदगी हेतु एसआईटी का गठन किया गया था.

जिसका निरंतर अनुश्रवण चनके द्वारा द्वारा किया जाता रहा. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध कुणाल सिंह पिता कामेश्वर सिंह उर्फ चमचम सिंह सा०- मुकरेरा, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में संदिग्ध कुणाल सिंह, पिता कामेश्वर सिंह उर्फ चगचन सिंह ने हुई अमेजन सोल्यूशन में लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते घटना में लाईनर के भूमिका निभाने वाले सहित अन्य अपराधकर्मियों का नाम पता बताया. जिसके निशानदेही पर घटना में लाईनर के भूमिका निभाने वाले मुन्ना सिंह पिता स्व० नागेन्द्रनाथ सिंह, सा० खैरवार, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण को 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना सिंह ने इस घटना में अपनी संलिप्तता एवं लाईनर की भूमिका निभाने की बात स्वीकार किया गया है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी / बरामदगी हेतु निरंतर सघन छापेमारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़