अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन गंभीर ; चार व्यक्ति पटना रेफर

अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन गंभीर ; चार व्यक्ति पटना रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज रात्रि हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिनमें से 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में एक बारात का कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गए. जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और छपरा सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया.

घायल तीनों युवक डोरीगंज थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी दिनेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार, जितेंद्र राय का पुत्र शांतनु कुमार एवं दरियावगंज निवासी जवाहिर राय का पुत्र राहुल राय बताये गये है. जिन्हें डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राहुल कुमार और राहुल राय को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी इंद्रजीत तिवारी के 50 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार तिवारी को छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. जबकि डोरीगंज थाना क्षेत्र में दूसरे ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जो कि पटना के मनेर का रहने वाला बबन यादव का पुत्र सुबोध राय बताया गया है.

जबकि नगर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य सड़क पर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नगरा आरोपी पुलिस के द्वारा एंबुलेंस से छपरा सदर अस्पताल भिजवाया गया. समाचार प्रेषण तक उस युवक की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं गंभीर स्थिति में उसे भी पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़