CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोर एवं एक किशोरी समेत चार लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मांझी पुलिस स्टेशन के समीप अनियंत्रित टेंपो की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. मृत किशोरी की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया गांव निवासी पप्पू साह की पुत्री भुवन कुमारी के रूप में की गई.
सूचना के बाद परिवार वालों ने कोहराम मच किया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. दूसरी घटना में भेल्दी थाना अंतर्गत गवंद्री गांव में ट्रैक्टर ने एक किशोर को कुचल दिया. मृत किशोर की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव निवासी अखिलेश राय के 16 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई.
इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. तीसरी घटना में सड़क दुर्घटना में घायल एक अधेड़ को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.
वही समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पहचान के लिए उसे पोस्टमार्टम कक्ष में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. वही चौथी घटना में छपरा-मढौरा रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हुई है. उसका सर और धर अलग अलग हो गया था. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है.