अलग-अलग हा’दसों में एक किशोरी समेत चार की मौ’त ; एक श’व की नहीं हुई शिनाख्त

अलग-अलग हा’दसों में एक किशोरी समेत चार की मौ’त ; एक श’व की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में एक किशोरी समेत चार व्यक्ति की मौत हो गई. जहां एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिले के खैरा थाना अंतर्गत छोटा तकिया गांव में एक महिला का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया. मृत महिला की पहचान जिले के खैरा थाना अंतर्गत छोटा तकिया गांव निवासी ओमप्रकाश साह की 28 वर्षीय पत्नी आरती देवी के रूप में की गई.इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं दूसरी घटना में मशरक थाना अंतर्गत बरवा घाट गांव में सर्पदंश से एक किशोरी की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत किशोरी मशरक थाना क्षेत्र के बरवाघाट गांव निवासी बलिराम कुमार साह की 12 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बताइ गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसे किसी विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा उसे मशरक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.


जबकि तीसरी घटना में करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले की इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा ऐराजी गांव निवासी अगलू राउत का 47 वर्षीय पुत्र सुनील राउत के रूप में की गई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जबकि चौथी घटना में छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना अंतर्गत पोल संख्या 346/01 और 03 के बीच ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई.

सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं अन्य तीन शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़