अलग-अलग हादसों में एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति की मौ’त ; परिवार में मातम

अलग-अलग हादसों में एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति की मौ’त ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना में जिले के परसा थाना अंतर्गत सगुनी गांव स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा स्थानीय थाना क्षेत्र के सगुनी गांव निवासी अजय महतो का 7 वर्षीय पुत्र अंश कुमार बताया गया है.

उसे मृत पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना में जिले के डेरनी थाना अंतर्गत सूतिहार गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार गांव निवासी रघुनाथ राम का 30 वर्षीय पुत्र अनिल राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर से कहीं जा रहा था.

तभी टूटकर गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण वह अचेत हो गया. आननफानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जबकि तीसरी घटना में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत छपरा सदर अस्पताल में हो गई.

मृत वृद्ध जिले के कोपा थाना अंतर्गत रेवाड़ी गांव निवासी स्वर्गीय यदुवंशी महतो के 63 वर्षीय पुत्र शिवनाथ महतो बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया गया था कि वह बाजार से घर जा रहे थे तभी किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हुई है.

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वही सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीनों का पोस्टमाटर्म छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़