अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत

अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा बलिया रेल खंड के मांझी रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 16-17 एवं 16-19 के मध्य ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मरहा गांव निवासी जय नारायण बिंद के 25 वर्षीय पुत्र सुनील बिंद के रूप में की गई,

जो कि बीते दिन से लापता था. वहीं सूचना के बाद परिवार वालो में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दूसरी घटना में छपरा बलिया मार्ग स्थित मद्य निषेध मांझी चेक पोस्ट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत मौके पर हुई है.

मृत महिला की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव निवासी राजकुमार यादव की 38 वर्षीय पत्नी कलावती देवी के रूप में की गई है. सूचना के बाद मांझी थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़