CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव में स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत यमुना गांव निवासी स्वर्गीय देव किशुन सिंह के 43 वर्षीय पुत्र साधुशरण सिंह के रूप में की गई. वही उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. परिवार वालों के अनुसार वह घर से बाहर खेत की तरफ गए थे, जहां टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है. वहीं दूसरी घटना में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई.
जिसके बाद मृत महिला की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्वर्गीय लाल बहादुर राम की 64 वर्षीय पत्नी लाल पति देवी के रूप में की गई. सूचना के बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, तीसरी घटना में जिले के मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के मेंहदीगंज में सड़क किनारे पेड़ के नीचे एक व्यक्ति को मृत पाया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार वह साइकिल से वहां पहुंचा था. जहां बैठकर फोन पर काफी देर तक बात कर रहा था और अचानक लुढ़ककर उसकी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जेब से बरामद मोबाइल से शव की पहचान की. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बगोइयां गांव निवासी 55 वर्षीय पृथ्वीनाथ सिंह बताया गया है.
मौत की सूचना पाकर मांझी थाना पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्री व दो पुत्र हैंं. उनके मौत की सूचना पर परिवार वालों में कोहराम मच गया. क्योंकि वह परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है.