अलग-अलग हादसों में चार व्यक्ति की गई जान ; एक शव की नहीं हुई पहचान

अलग-अलग हादसों में चार व्यक्ति की गई जान ; एक शव की नहीं हुई पहचान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में चार व्यक्ति की मौत हुई है. दो व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. वही एक व्यक्ति की मौत ट्रेन में हुई है. जबकि चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत भटकेसरी गांव में सड़क किनारे कुछ घरों में आग लगने के दौरान आग बुझाने के क्रम में एक युवक को बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

 

मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के चाईपाली गांव निवासी कैलाश सिंह के 36 वर्षीय पुत्र दूधनाथ सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव में लगी आग को बुझाने के लिए वह युवक पानी डाला जा रहा था. तभी लगी आग के धुएं के गुबार में बाइक चालक उसे देख नहीं सका और उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

 

वहीं दूसरी घटना में छपरा-सिवान मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र में हो गई. जहां मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी बनारस सिंह के 26 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.


वहीं छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित सोनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से 58 वर्षीय एक व्यक्ति का शव उतारा गया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. उनकी पहचान बेगूसराय जिला के डंडारी थाना अंतर्गत सिसौनी गांव निवासी बनारसी महतो के 58 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार बताये गए हैं. जिनका पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

वही नगर थाना अंतर्गत सड़क किनारे अचेत पड़े एक युवक को थाना पुलिस द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. उनकी मौत की सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़