अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति की मौत ; एक शव की नहीं हुई शिनाख्त

अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति की मौत ; एक शव की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जहां सड़क दुर्घटना मृत एक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा थाना अंतर्गत आमदाढी रेलवे ढाला के समीप अनियंत्रित वाहन ने एक युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. युवक के सिर पर पहिया चढ़ने से शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है.

सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर मार्ग पर नयागांव थाना अंतर्गत डुमरी गोला भगवती स्थान के के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के निजामचक निवासी जोखन साह के 70 वर्षीय पुत्र भिखारी साह के रूप में की गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं तीसरी घटना में जिले के पानापुर थाना अंतर्गत भगवानपुर गंडक नदी घाट से एक युवक का शव बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया मामला युवक के नदी में डूबने का बताया जा रहा है,

जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. मृत युवक की पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोरा गांव वार्ड नंबर 09 निवासी वीरेंद्र राम के 19 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार राम के रूप में की गई. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़