CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए हादसों में दो महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जहां एक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहली घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन की है, जहां अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत तेलपा मोहल्ला निवासी स्व जुम्मन राय के 62 वर्षीय पुत्र रविंद्र प्रसाद यादव के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह फोरलेन से होकर कहीं जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं दूसरी घटना में एक महिला की मौत सर्पदंश के कारण हुई है. मृत महिला जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनाफर गांव निवासी जंगबहादुर राम की 70 वर्षीय पत्नी छाठो देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसे घर के समीप किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया. जिसके बाद आननफानन में उसे छपरा सदस्य में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं तीसरी घटना में सदर अस्पताल में उपचाररत एक महिला की मौत हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसे कुछ रोज पहले बीमार अवस्था में छपरा सदर अस्पताल पहुंचा गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है जिसके बाद सदर स्थल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. उसकी मौत का कारण बीमार होना बतलाया जा रहा है.