अलग-अलग हादसों में सड़क दुर्घटना, करंट लगने एवं डूबने से चार व्यक्ति की हुई मौत

अलग-अलग हादसों में सड़क दुर्घटना, करंट लगने एवं डूबने से चार व्यक्ति की हुई मौत

CHHAPRA DESK-  छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में चार व्यक्ति की मौत हुई है. जहां दो व्यक्ति की मौत नदी और पोखर में डूबने के कारण हुई है. वहीं तीसरे व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है. जबकि, चौथे व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हुई है. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव स्थित पोखर के समीप शौच करने गए एक व्यक्ति की पैर फिसलने के कारण पोखर के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई है. जिसके बाद काफी देर बाद उन्हें पोखरे से ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो गई थी.

पोखर से शव निकाले जाने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के खैरा थाना अंतर्गत भीखमपुर गांव निवासी कामेश्वर सिंह के 38 वर्षीय पुत्र ललन सिंह के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि वह सुबह में शौच के लिए गए थे, जहां पैर फिसलने के कारण पोखर में जा गिरे और डूबने से उनकी मौत हुई है.

वहीं दूसरी घटना में जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत चिरांद घाट पर गंगा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत स्नान करने के दौरान हो गई है. डूबने के बाद परिजनों ने काफी प्रयास के बाद शव को गंगा नदी से बरामद किया. मृत व्यक्ति डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद मेला घाट निवासी मटन राय का 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र राय बताये गये हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. बताते चलें कि वह गंगा नदी में नहाने गए थे. उसी दौरान वह गंगा नदी में डूब गए थे.

तीसरी घटना में परसा थाना अंतर्गत परसौना गांव स्थित खेत में करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक जिले के परसा थाना अंतर्गत परसौना गांव निवासी स्व कैमुदीन मियां  का 50 वर्षीय पुत्र जब्बार मियां बताये गये है. परिजनों ने बताया कि वह सुबह में बकरी चराने के लिए खेत की तरफ गए थे, जहां क्षेत्र में झूल रहे विद्युत तार की चपेट में आ गए और उन्हें करंट का तेज झटका लगा, जिससे वह गिर कर वहीं पर अचेत हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वह सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

जबकि चौथी घटना में तरैया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत पटना में उपचार के दौरान हुई है. मृत महिला जिले के तरैया थाना क्षेत्र के निवासी स्वर्गीय भरत सिंह की 55 वर्षीय पत्नी ध्रुपति पति देवी बताई गई है. उसकी मौत के बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

80
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़