CHHAPRA DESK – सारण उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी का एक अल्टो कार एवं स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. उस दौरान अल्टो चालक को गिरफ्तार भी किया गया है. जब्त दोनों कार से 546 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा गांव के समीप एक अल्टो कर को जब्त किया, जिससे 252 लीटर देसी शराब बरामद किया गया.
उस दौरान चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जो की जिले के कोपा थाना अंतर्गत कुमना गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया गया है. वहीं दूसरी घटना में जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज के समीप से एक स्कॉर्पियो को जब्त किया. जिससे कुल 294 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. हालांकि पुलिस को देखते ही कारोबारी और चालक स्कॉर्पियो छोड़कर भाग निकलने में सफल रहे.