CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी के कांड का सफल उद्भेदन करते हुए पानापुर थाना पुलिस ने उस घटना में शामिल 02 अपराधकर्मियों को एक पाइप गन, एक जिंदा कारतूस एवं चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात का खुलासा करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि विगत 07 अक्टूबर को पानापुर थाना अंतर्गत मोबाइल एवं मिक्सिंग लैब के दुकान से चोरों के द्वारा कैमर, ड्रोन कैमरा, ब्लूटूथ, मॉनिटर, मोबाइल एवं स्मार्ट वाच चोरी किया गया था. उस आरोप में पानापुर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-253/23 दर्ज कर जांच की जा रही थी.
उस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल 02 अभियुक्त को चोरी की गई 03 मॉनिटर, 03 मोबाइल, 01 स्पीकर, 01 काज, 01 डीएसएलआर कैमरा के अलावे 01 पाइप गन एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल के द्वार गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. इस संबंध में पानापुर थाना कांड संख्या-256/23 दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में पानापुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव निवासी सोमो कुमार एवं अनुभव कुमार शामिल हैं.