Chhapra Desk – सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल दंडाधिकारी योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को अवैध बालू ढुलाई तथा सड़क अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ वे इसुआपुर पहुंचे। जहां बिना चालान के एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. वहीं गिट्टी लदे ओवरलोडेड एक ट्रक को भी जब्त किया गया. जिसमें गिट्टी के चालान का समय भी समाप्त हो गया था. ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस संबंध में सीओ के लिखित बयान पर इसुआपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एसडीएम ने सड़क अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों पर भी बरसे तथा उन्हें चेताया. साथ ही सड़क किनारे सरकारी भूमि पर बिक्री के लिए गिट्टी, बालू जैसी सामग्री नहीं रखने का निर्देश भी दिया. उन्होंने एक ट्रैक्टर मिस्त्री के दुकान में तालाबंदी की. वहीं एक लोहे की दुकान के काउंटर पर रखे कागजात को भी जांच के लिए ले गए. इस दौरान दुकान मालिक अनुपस्थित थे.
एसडीएम ने सड़क पर खड़ी बालू लदी गाड़ियों तथा सड़क अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश इसुआपुर अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को दिया. एसडीओ ने स्वयं एक ट्रैक्टर मिस्त्री तथा एक ड्राइवर की पिटाई भी पुलिस डंडे से की. मढ़ौरा एसडीएम की इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारियों तथा सड़क अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.