अ’वैध सं’बंध से नाराज पति ने कर दी एक युवक की ह’त्या ; दूसरा जख्मी

अ’वैध सं’बंध से नाराज पति ने कर दी एक युवक की ह’त्या ; दूसरा जख्मी

SIWAN DESK – सिवान जिला के धनौती ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरसा गांव स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान में सोए दो दोस्तों पर पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने तेज धारदार हथियार से वार कर दिया. हमले में एक युवक की मौत हो गई. वहीं घटना क्रम देख रहे दूसरे युवक पर भी हमलावर ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की पहचान सरसा गांव निवासी 22 वर्षीय निवासी जियायुल रहमान के रूप में हुई.

जबकि घायल की पहचान उक्त गांव निवासी 18 वर्षीय अरमान हुसैन के रूप में हुई है. इस मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि सरसा गांव निवासी बेचू अंसारी उर्फ जान मोहम्मद की पत्नी के साथ जियायुल रहमान के अवैध संबंध थे. बेचू ने कुछ दिन पूर्व जियायुल को अपनी पत्नी के साथ संदेहास्पद स्थिति में देख लिया था.

जिसके बाद से वह जियायुल की हत्या के प्रयास में था. उसी बीच जियायुल अपने मित्र अरमान हुसैन के अर्द्धनिर्मित मकान में सोया था. मौका पाकर बेचू अंसारी उर्फ जान मोहम्मद ने धारदार हथियार से जियायुल पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना क्रम को देख रहे उसके दोस्त अरमान हुसैन पर भी उसने जानलेवा हमला किया लेकिन वह उपचाररत है.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़