अश्क बने छपरा के नए MVI (एमवीआई) तो संतोष कुमार भेजे गए वैशाली ; बिहार के 16 मोटरयान निरीक्षकों की हुई पोस्टिंग

अश्क बने छपरा के नए MVI (एमवीआई) तो संतोष कुमार भेजे गए वैशाली ; बिहार के 16 मोटरयान निरीक्षकों की हुई पोस्टिंग

CHHAPRA DESK – बिहार में परिवहन विभाग में भी बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है. परिवहन विभाग में चार जिलों के डीटीओ बदले गए हैं. वहीं, 16 मोटरयान निरीक्षकों की भी पोस्टिंग की गई है. वहीं तीन MVI (एमवीआई), जो विभिन्न गंभीर आरोपों में निलंबित थे, उन्हें विभाग ने हाल ही में निलंबन मुक्त किया था. उन तीनों को भी इस बार बेहतर जगह दिया गया है.

जिन तीन MVI (एमवीआई) का निलंबन तोड़ा गया था और पदस्थापन की प्रतिक्षा मे थे, उनमें अनुप कुमार सिंह, राकेश रंजन और निशांत कुमार शामिल हैं. इनमें राकेश रंजन को मुजफ्फरपुर का MVI (एमवीआई) बनाया गया है. वहीं निशांत कुमार को भागलपुर और अनुप कुमार सिंह को पश्चिम चंपारण भेजा गया है.

 

खगरिया के MVI (एमवीआई) संजय कुमार अश्क को छपरा का एसबीआई बनाया गया है. वहीं छपरा के MVI संतोष कुमार सिंह को वैशाली जिला का MVI बनाया गया है. वहीं अररिया के MVI संजीव कुमार सिंह को कटिहार, मुंगेर के MVI चंद्रप्रकाश को कैमूर, सीतामढ़ी सत्येंद्र नारायण मिश्र को भोजपुर, भागलपुर के MVI अनिल कुमार को खगड़िया, समस्तीपुर के MVI सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी को दरभंगा, मुजफ्फरपुर के MVI रंजीत कुमार को समस्तीपुर, कैमूर के MVI दिव्य प्रकाश को मुंगेर, पटना के MVI विनोद कुमार को नालंदा, वैशाली केएमडीआई दिलीप कुमार को पटना, कटिहार के MVI पंकज कुमार को अररिया भैया गया है.

Loading

87
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़