GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह कुचायाकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने कुचायकोट थाना एवं गोपालपुर थाना टीम के संयुक्त छापेमारी द्वारा सासामुसा ओवर ब्रिज के पास से एक कंटेनर पर लदा 100.320 किलोग्राम गाजा बरामद किया. वहीं 02 गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त गांजा असम से हरियाणा लेकर जा रहे थे.
गिरफ्तार अभियुक्तों में नैनीताल (उत्तराखंड) के तलीताल थाना क्षेत्र निवासी श्याम प्रसाद एवं उदलगुडी (असम) के गुडी थाना क्षेत्र निवासी बिहु राम शामिल हैं. जब्त कंटेनर से कुल 100.320 कि०ग्रा० गांजा बरामद किया गया. छापेमारी टीम में परि०पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साक्षी राय, कुचायकोट थाना, पु०अ०नि० मनोज कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुचायकोट थाना , पु०अ०नि० राजेश राय,
गोपालपुर थाना, सि0/196 सुधीर कुमार, गोपालपुर थाना, चौ0 2/13 चंदेश्वर यादव, गोपालपुर थाना, सि0/430 राजीव कुमार मंडल, कुचायकोट थाना, सि0/531 विवेकानंद मंडल, कुचायकोट थाना, सि0/260 उपेन्द्र कुमार, कुचायकोट थाना 9. चौ० 4/11 अमित कुमार यादव, कुचायकोट थाना 10 चौ0 5/2 कृष्णा यादव, कुचायकोट थाना शामिल रहे.