असहाय महिलाओ के स्वावलंबन को ले सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा दिया गया सिलाई मशीन

असहाय महिलाओ के स्वावलंबन को ले सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा दिया गया सिलाई मशीन

GAYA DESK – गया के बोधगया में गत 16 वर्षों से लगातार जनमानस के हित मे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व अन्य सेवा हेतु निस्वार्थ भाव से कार्यरत बोधगया शहर के टिका-बीघा गांव स्थित सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के बैनर तले महिलाओं को स्वरोजगार देने, सामाजिक व आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने की दिशा मे अग्रसर है. इसी कड़ी में ट्रस्ट की मुख्य शाखा तिकव्घा मे आगन्तुक वियतनामी बुद्धिस्ट सियतर ब्लुएलोत्स व भंतेग को माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं स्कूली बच्चों द्वारा भव्य स्वागतम किया गया.

 

जिसमे डान्स, संगीत व पेंटिग की प्रदर्शनी मे उन्हे अनुगृहित किया गया. वहीं ट्रस्ट चेयरमैम विवेक कल्यान द्वारा चिन्हित विधवा महिला स्वर्गीय नसीम खान की पत्नी प्रवीण खातुन और स्वर्गीय अखिलेश कुमार की पत्नी कंचन कुमारी व असहाय महिला कुमारी को वियतनामी बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोट्स व विवेक कुमार कल्यान द्वारा कथित महिलाओं को सशक्त सह स्वावलंबन हेतु सिलाई मशीन देकर उनकी जीविका व रोजगार के ढांचे को नया आयाम दिया गया है.

सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट में इन महिलाओं को छ: महीना प्रशिक्षण देने के बाद रोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया है. इसके साथ ही ट्रस्ट चेयरमैम विवेक कुमार कल्यान द्वारा लगातार ऐसी विधवा, तलाकसुदा निर्धन व असहाय महिलाओं को चिन्हित कर सशक्तिकरण की बुनियाद को मजबूत करने के उदेश्य से प्रयास किया जा रहा हैं.

वहीं सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा, हथियार, टिकाबिघा, भोजवार टिकाबिघा के दलित एवं वंचित परिवार के 420 बच्चों के बीच में स्कूल बैग, जूता, मोजा, नोटबुक एवं बिस्किट वितरण किया गया. मौके पर पवन किंकर, संदीप कुमार, रजत कुमार, विनय कुमार, मंटू कुमार, संजय कुमार, उदय सिंह, राणा कुमार का भागीदारी सरहनीय रहा.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़