अस्पताल रोड को प्रशासन द्वारा बंद किए जाने के विरोध में मोहल्ले वासियों ने हाई कोर्ट का हवाला दे प्रशासन के खिलाफ जताया रोष

Chhapra Desk – छपरा शहर के अस्पताल चौक से नई बाजार तक के सड़क को जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन के द्वारा बंद किए जाने और हाई कोर्ट के आदेश को नहीं मानने को लेकर मोहल्ले वासियों ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रीतम यादव ने बताया कि प्रशासन के द्वारा 2 जून 2020 को इस सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया. जबकि यह सड़ 100 वर्षों से अधिक पुराना है, जिस पर आवागमन जारी रहा है.

जिसको लेकर मोहल्ले वासियों के द्वारा उच्च न्यायालय में केस संख्या 9760/2020 दर्ज किया गया था. जिसमें हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सड़क के अवरोध को समाप्त किया जाए और सड़क को पुन: जनहित में चालू किया जाए, लेकिन उच्च न्यायालय के इस आदेश की सीधे तौर पर धज्जियां उड़ाई गई है. इस दौरान प्रेस वार्ता के क्रम में मोहल्ले वासियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के इर्द-गिर्द पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.

जबकि इस सड़क के चालू रहने के कारण मुख्य सड़क पर लोड कम पड़ता था और आवागमन सुचारू रूप से चालू रहता था. वही इस सड़क के बंद किए जाने के कारण अस्पताल चौक के आसपास के मोहल्ले वासियों को नई बाजार जाने में या नई बाजार से अस्पताल चौक आने में 1 किलोमीटर की दूरी तय कर आना जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मुद्दे पर ढुलमुल रवैया अपना रहा है. जिसको लेकर उनके द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया जाएगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़