आईएएस अधिकारी डॉ कमल किशोर सिंह ने अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त के पद दिया इस्तीफा ; जानिए क्यों ?

आईएएस अधिकारी डॉ कमल किशोर सिंह ने अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त के पद दिया इस्तीफा ; जानिए क्यों ?

PATNA DESK –  बिहार के आईएएस अधिकारी डॉ कमल किशोर सिंह ने अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी थे. डॉ कमल किशोर सिंह का 5 जून को अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त नागरिक सुरक्षा के पद पर स्थानांतरण हुआ था.

सरकार को भेजे गए अपने इस्तीफा मे डॉ कमल किशोर सिंह ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उनका तीन दिन पहले ही एडीजी एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण से एडीजी सिविल डिफेन्स के पद पर ट्रांसफर किया गया था. सरकार को भेजे गये अपने इस्तीफा में उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने राज्य सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस्तीफा के अनुसार इन्हें जानबूझकर महत्वपूर्ण पदों से दूर रखा जा रहा है. इतना ही नहीं इन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा उन्हें समय-समय पर प्रताड़ित भी किया जाता रहा है.

Loading

68
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़