CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत श्रीनंदन पथ स्थित आईडीबीआई बैंक परिसर में बदमाशों की पिटाई से कैश ऑफिसर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टैक्स ऑफिसर की पिटाई के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई कि कहीं मामला लूटपाट का तो नहीं है. हालांकि बैंक के सुरक्षा गार्ड एवं एसआईएस गार्ड जब वहां पहुंचे तो बदमाश भागे.
जिसके बाद जख्मी कैश ऑफिसर को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी कैश ऑफिसर छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी जगनारायण राय का पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है. वह एसआईएस कंपनी का कैश ऑफिसर बताया गया है. जख्मी कैश ऑफिसर नीतीश ने बताया कि वह एसआईएस गार्ड के साथ कैश लेकर आईडीबीआई बैंक आया था.
बैंक में कैश डिलीवर कर जैसे ही वह बैंक गेट से बाहर निकला तभी बैंक के चपरासी मनोज कुमार के साथ उसकी बकझक हो गई और मनोज के द्वारा प्लान के तहत दर्जन भर लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई. उसके चीखने-चिल्लाने पर एसआईएस के सुरक्षा गार्ड बाहर निकले तबतक वे लोग उसे छोड़कर भाग निकले. वहीं सुरक्षा गार्डों ने बताया कि बैंक के चपरासी मनोज कुमार लगातार उनका लोकेशन पूछा जाता है कि वह किधर है लेकिन कैश ऑफिसर के द्वारा इस बात की जानकारी सुरक्षा के दृष्टिकोण से नहीं जाती है.
जिसको लेकर बैंक पहुंचने पर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और नीतीश कुमार की जमकर पिटाई की गई. वे लोग शोर शराबा सुनकर जैसे ही बैंक से बाहर निकले तब तक सभी बदमाश भाग गए. फिलहाल जख्मी ऑफिसर नीतीश का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं इस घटना के बाद आईडीबीआई बैंक में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मची रही.