आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत ; चार की स्थिति गंभीर

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत ; चार की स्थिति गंभीर

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअवा गांव स्थित ईंट भट्ठा पर आकाशीय बिजली गिरने से ईंट भट्ठा पर काम कर रही एक महिला मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन अन्य मजदूरों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. मृत महिला की पहचान झारखंड के रांची निवासी तुलसी महली की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में की गई है.

वहीं आकाशीय बिजली गिरने से झुलस कर घायल तीन अन्य मजदूरों में एक महिला झारखंड के रांची निवासी मनसा बरला की की पत्नी फूलमती बरला दूसरी शांति देवी और एक पुरूष उचकागांव प्रखंड के पिपराही गांव निवासी छविला महतो का पुत्र भुआली महतो शामिल है.

बताया जा रहा है कि जिले के महुअवा गांव के पास स्थित ईंट भट्ठा पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से ईंट भट्ठा पर काम कर रहे चार मजदूर चपेट में आ गये. जिसमें एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.

Loading

57
Crime ब्रेकिंग न्यूज़