CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है, जहां आठवीं क्लास की दो छात्राओं को विद्यालय से घर जाने के दौरान किसी अजनबी ने उनके चेहरे पर नशीला पाउडर छिड़क दिया जिसके बाद वे दोनों छात्राएं मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ी. हालांकि वह विद्यालय कैंपस में ही थी. जिसके बाद विद्यालय प्रशासन के द्वारा उनके घर वालों को सूचना देकर दोनों छात्राओं को मढौरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दोनों छात्राओं को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
जिसमें एक छात्र आंचल कुमारी बताई गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों सहेलियां मढ़ौरा थाना अंतर्गत महम्मद पकड़ी मिडिल स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा हैं. आज छुट्टी होने के बाद विद्यालय परिसर में किसी युवक ने दोनों के चेहरे पर नशीला पाउडर फेंक दिया. जिसके कारण दोनों वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तो दोनों को उल्टी भी हुई वही एक छात्रा के मुंह से थोड़ा ब्लड भी आ गया.
जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर दोनों छात्राओं को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि इस घटना के बाद यह क्षेत्र में चर्चा के विषय बना हुआ है कि वह कौन युवक था, जिसने दोनों छात्राओं के चेहरे पर नशीला पाउडर फेंका और उसकी नीयत क्या थी ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.