CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बिना चिकित्सक के चलाए जा रहे नर्सिंग होम में लापरवाही के कारण 3 दिन के एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों ने बवाल करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मृत बच्चा एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी गांव निवासी जनार्दन प्रसाद का नवजात पुत्र बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व उसे बीमार स्थिति में छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम के नजदीक एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप था कि उस नर्सिंग होम में कोई चिकित्सक नहीं बल्कि कंपाउंडर के द्वारा ही उसका उपचार किया जा रहा था.
जिसकी लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पीड़ित जनार्दन प्रसाद के द्वारा नगर थाना में उक्त नर्सिंग होम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.