“आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘” आइकॉनिक सप्ताह का रेलवे ने नई दिल्ली में समारोहपूर्वक किया समापन

“आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘” आइकॉनिक सप्ताह का रेलवे ने नई दिल्ली में समारोहपूर्वक किया समापन

CHHAPRA DESK –आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 18 से 23 जुलाई, 2022 तक मनाये जा रहे ‘‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘‘ आइकॉनिक सप्ताह का समापन नई दिल्ली में समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी, रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी/रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिजन उपस्थित थे. यह समारोह वीडियो लिंक के माध्यम से सम्पूर्ण भारतीय रेल के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े बलिया व चौरी चौरा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से जुड़ा था.बलिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी ज्ञानेश त्रिपाठी मण्डलीय शाखाधिकारी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित थे.इस अवसर पर रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से 75 स्टेशनों पर ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘ का समारोह मनाया जा रहा है. इससे हमें आजादी के लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे जानने का अवसर मिला. आज भारतीय रेल विश्व के अनेक देशो के रेल नेटवर्क से टक्कर ले रही है. कवच, वंदेभारत ट्रेन एवं नई तकनीक में भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है. भारत की धरोहर काफी मजबूत है.

वीडियो लिंक के माध्यम से रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने अपने वक्तव्य में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की शुरूआत 12 मार्च, 2021 से साबरमती से हुई थी. अमृत काल का यह कार्यक्रम हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को समर्पित हेै. रेल मंत्रालय ने कार्यक्रमों के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

सभी मंत्रियों ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों से तथा सम्पूर्ण भारतीय रेल के स्वतत्रता संग्राम से जुड़े स्टेशनों पर आयोजित समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों से उनके अनुभव साझा किये. तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन से तीसरी भारत गौरव ट्रेन ‘दिव्य काशी आदि अमावस्या एक्सप्रेस‘ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 75 वर्षों की इस उपलब्धि पर हम आजादी को अमृत महोत्सव आज मना रहे हैं। आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन के अन्तर्गत 24 राज्यों के 75 स्टेशनों को चयनित किया गया था एवं 27 स्पाट लाइन टेªनों को इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रवाना किया गया.इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, मंडल विद्युत इंजीनियर श्री आर.एन. सिंह,सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आर सी श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Loading

E-paper