CHHAPRA DESK – 1आजादी के अमृत महोत्सव को भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय भी बड़े ही भव्य रूप में मना रहा है ऊर्जा मंत्रालय ने पूरे भारत में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक महोत्सव मनाने का शेड्यूल जारी किया है. सारण अंचल बिजली कंपनी ने भी भारत सरकार और बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के आदेश पर 2 दिनों तक महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित एकता भवन में विद्युत विभाग के द्वारा “उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर @2047 महोत्सव” मनाया गया. वही 26 जुलाई को जिले के एकमा प्रखंड स्थित मधुर आशियाना वेंकट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए छपरा पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया हैं. विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा और अधीक्षण अभियंता के मार्गदर्शन में 25 जुलाई को मनाया गया. वही 26 जुलाई 2022 तक कार्यक्रम एकमा प्रखंड में आयोजित किया जायेगा.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य दोनों दृष्टिकोणों से जनता के लिये विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया. वर्ष 2047 जब तक हम अपनी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर रहे होंगे के लिये इन क्षेत्रों में भारत के दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित करेगा. कार्यक्रम में विद्युत विभाग से सम्बन्धित योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण, प्रदर्शनी के साथ 07 विषयों पर आधारित लघु फिल्म/क्षेत्रीय भाषा में वीडियो का प्रदर्शन किया गया है.