आपसी रंजिश में एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर ह-त्या

आपसी रंजिश में एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर ह-त्या

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर ह-त्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. मृत युवक जिले के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मिट्ठू पांडे बताया जा रहा है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम गांव के ही सोनू सिंह और मिट्ठू कुमार पांडे के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी और उसके बाद सोनू सिंह धमकी देकर चला गया था. इस घटना के कुछ समय बाद पिपरा गांव स्थित नहर किनारे मिठ्ठू कुमार पांडे की लकी डंडे से जमकर पिटाई की गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस फिलहाल इस मामले में एक युवक को पकड़कर पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में लगी है. वही सूचना के बाद सहजीतपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भैया है जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृतक के भाई राजकुमार पांडे ने बताया कि उनके भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हाथ पैर तोड़ दिया गया था जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़