GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बथुआ बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से बीते माह लाखों की लूटपाट के दौरान व्यवसायी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दूसरा अभियुक्त भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त यूपी के देवरिया जिला के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गोबरही गांव निवासी मनोज उर्फ पंकज यादव है.
जो गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली एनसीआर छिपा हुआ था. उसके पास से एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. उसकी गिरफ्तारी से 18 दिन पूर्व पुलिस ने आभूषण दुकान में हुए डकैती कांड का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड और यूपी-बिहार के मोस्ट वांटेड विजय यादव को गिरफ्तार किया था. बता दें कि बीते 4 फरवरी को गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार पर बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
वही विरोध करने पर आभूषण दुकानदार को गोली मार कर जख़्मी कर दिया था तथा हथियार लहराते फ़रार हो गए थे. वही अपने बेटे को बचाने और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश करने पर पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया था. जिससे दोनों बाप-बेटा जख़्मी हो गये थे. जख्मी में जगदीश प्रसाद व प्रमोद प्रसाद शामिल है.