CHHAPRA DESK- सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यवसायी को चाकू घोंप कर उसकी बाइक एवं करीब चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित आभूषण व्यवसायी के द्वारा मढौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना बीती रात्रि की रात बताई गई है.
पीड़ित व्यवसायी इसरौली गांव निवासी मुकेश प्रसाद बताये गये हैं और थाना क्षेत्र के विक्टोरिया बाजार पर अपनी आभूषण की दुकान चलाते हैं. बीते रात्रि वह अपने भाई कमलेश के साथ विक्टोरिया बाजार स्थित दुकान को बंद कर दुकान में रखे गहने को लेकर घर लौट रहे थे. तभी मढौरा थाना क्षेत्रांतर्गत चनना फिल्ड के समीप चार की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया और मुकेश से लूटपाट करना शुरू कर दिया.
जिसका विरोध किए जाने पर अपराधियों ने मुकेश को चाकू घोंप दिया और गाहनों का थैला एवं बाइक भी लेकर फरार हो गए. गस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने बताया अपराधियों के द्वारा उनको चाकू घोंप कर लूटे गये थैले में दुकान का पचास ग्राम सोना व दो किलो चांदी का आभूषण था. जिसकी कीमत करीब ₹4 लाख है. वहीं इस मामले में मढौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात्रि में यह घटना हुई थी. प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.