आम तोड़ने के विवाद में हुई चाकूबाजी ; पिता-पुत्र सहित चार जख्मी

आम तोड़ने के विवाद में हुई चाकूबाजी ; पिता-पुत्र सहित चार जख्मी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत चिरांद गांव में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के चार लोगों को चाकू घोंप जख्मी कर दिया गया. चाकूबाजी में जख्मी सभी एक ही परिवार के बतलाए गए हैं. जिसमें डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ सिंह के पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, उनके दो पुत्र अनमोल सागर उर्फ बादल कुमार एवं शुभम कुमार तथा अरविंद सिंह का पुत्र अमृत सागर शामिल हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह में अपने बगीचे से आम तोड़ने को लेकर अनमोल उर्फ बादल के द्वारा गांव के कुछ लड़कों को मना किया गया था. जिसके बाद आज देर शाम वह अपने घर लौट रहा था. तभी गांव के उन लड़कों ने उसे रास्ते में रोक लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. इस सूचना के बाद उसके भाई और पिता दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे तो बीच बचाव के दौरान मारपीट शुरू हो गई.

उस दौरान चाकू और धारदार हथियार चलने लगे. जिसमें एक पक्ष से पिता-पुत्र सहित 4 लोग जख्मी हुए हैं. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही समाचार प्रेषण तक दूसरे पक्ष से एक भी व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुंच सके थे. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़