आयुष्मान कार्ड पर सारण में पहली बार हुआ कूल्हा का सफल प्रत्यारोपण ; डॉ सुरेंद्र महतो ने ऑपरेशन के दूसरे ही मरीज को चलाया

आयुष्मान कार्ड पर सारण में पहली बार हुआ कूल्हा का सफल प्रत्यारोपण ; डॉ सुरेंद्र महतो ने ऑपरेशन के दूसरे ही मरीज को चलाया

CHHAPRA DESK – आयुष्मान कार्ड के कारण एक गरीब पुन: अपने अपने पैरों पर खड़ा हो सका. आयुष्मान कार्ड की बदौलत छपरा शहर के काशी बाजार स्थित सिद्धिविनायक मेटरनिटी एवं ट्रामा सेंटर में उसके कुल्ले का सफल प्रत्यारोपण प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार महतो के द्वारा किया गया. इस सफल ऑपरेशन के दूसरे ही दिन डॉक्टर ने उसको बेड से फर्श पर उतारकर चलाया.

दूसरे ही दिन अपने पैरों पर कुछ कदम की दूरी तय करने के बाद उस युवक के आंखों से खुशी के आंसू छलक गये. उक्त युवक छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत इमादपुर बिनटोलिया निवासी उजियार प्रसाद का 37 वर्षीय पुत्र मिथुन प्रसाद बताया गया है, जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. मरीज के द्वारा बताया गया कि कुछ वर्ष पहले ही एक दुर्घटना में उसका कुल्हा क्षतिग्रस्त हो गया था.

जिसके बाद पैसे के अभाव में वह ऑपरेशन नहीं करवा सका था और लंगड़ाकर किसी तरह चल रहा था. इसी बीच अचानक उसका चलना फिरना भी बंद हो गया. जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया, लेकिन पैसे के अभाव में वह पीएमसीएच नहीं जाकर एक निजी क्लिनिक में गया. जहां उसे ऑपरेशन के लिए ₹4 लाख रुपए का खर्च बताया गया. लेकिन, उस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं किया गया.

जिसके बाद वह युवक छपरा शहर के काशी बाजार स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल पहुंचाया, जहां आयुष्मान कार्ड पर उसके कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया और दूसरे ही दिन अपने पैरों पर खड़ा होकर वह युवक काफी प्रसन्न हुआ. उसके द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड की बदौलत और डॉक्टर सुरेंद्र महतो के सफल ऑपरेशन से वह बाहर जाने की वजह अपने जिले में ही सफल उपचार पा सका. वहीं चिकित्सक डॉ सुरेंद्र महतो ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पर जिले में कूल्हा प्रत्यारोपण करने को भी कोई तैयार नहीं हो रहा था. जबकि, उन्होंने आयुष्मान कार्ड पर उसका सफल ऑपरेशन का दूसरे दिन उसे पैरों पर खड़ा कर चला दिया.

 

उन्होंने बताया कि मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और चल फिर भी रहा है. सफल ऑपरेशन के बाद युवक के परिवार वालों ने भी चिकित्सक को धन्यवाद ज्ञापित किया. ऑपरेशन टीम में हुए डॉ सुरेंद्र महतो के साथ एनेस्थेटिक डॉ विद्या भारती, ओटी असिस्टेंट जय प्रकाश, गोपाल राय, संटू कुमार एवं पंकज कुमार शामिल रहे.

 

 

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़