CHHAPRA DESK – AMSA एवं ASAB दोनो संघ चरणवध्द आंदोलन को ले राज्य संघ के आह्वान पर आयुष चिकित्सक अब 26 सितंबर को सारण में भी कलम बंद हड़ताल करेंगे. जिसके बाद उनके द्वारा 8 अक्टूबर को कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं 14 अक्टूबर को बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना का घेराव कर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन पटना के आह्वान पर बिहार के सभी जिलों में 19 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन का आयोजन किया गया है.

आयुष चिकित्सकों के स्थाई नियुक्ति को लेकर आयुष चिकित्सकों के द्वारा 19 सितंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा है. इस आंदोलन के अगले चरण में 8 अक्टूबर को कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं 14 अक्टूबर को बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना का घेराव कर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार अगर उनकी जायज मांग पर विचार नहीं करती है तो आयुष चिकित्सकों का यह चरण बंद आंदोलन जारी रहेगा.

![]()

