आरपीएफ बैरक में मथुरा और वृंदावन के कलाकारों ने सुंदर झांकी के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर बांधा समां

आरपीएफ बैरक में मथुरा और वृंदावन के कलाकारों ने सुंदर झांकी के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर बांधा समां

CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ बैरक में 10 वर्षों बाद धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मथुरा एवं वृंदावन के कलाकारों के द्वारा श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर बहुत ही सुंदर और मनमोहक झांकी निकाली गई. इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण की रासलीला एवं अन्य प्रसंगों का सजीव चित्रण किया गया. जिसको लेकर आरपीएफ बैरक में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही और देर रात्रि तक भक्तजन एवं श्रोता गण जमे रहे.

वहीं छपरा जंक्शन पर रात्रि विश्राम वाले यात्रीगण भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद उठाते रहे. बता दें कि करीब 10 वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित आरपीएफ मेला जिले में चर्चा का विषय हुआ करता था. लेकिन चोरी-छिनौती और भगदड़ के कारण इसे बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से सिर्फ श्री कृष्णा जन्म उत्सव का कार्यक्रम होता था.

हालांकि इस वर्ष भी आरपीएफ में मेला का आयोजन तो नहीं किया गया लेकिन श्री कृष्ण मंदिर की साज-सज्जा एवं सुंदर झांकी के साथ बाहर के कलाकारों को बुलाया गया था. जिनके द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति से ऐसा समा बांधा गया कि पूरा शहर इस झांकी में उमड़ पड़ा. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Loading

E-paper धार्मिक