CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोड़ के पास वाहन चेकिंग के क्रम मे नौ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव निवासी अभय कुमार उर्फ तल्लु बताया गया है.
इस मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोड़ के पास से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, उसी क्रम में बाइक से आता एक युवक पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था, तब तक उसे दबोच लिया गया. जब उसके बाइक की तलाशी ली गई तो उसके बाइक की डिक्की से नौ किलो गांजा बरामद किया गया.जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव निवासी अभय कुमार उर्फ तल्लु है.