CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत सैदपुर गांव स्थित आरोग्य सेवा सदन में उपचार के क्रम में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन हो-हंगामा करने लगे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दरियापुर थाना पुलिस ने परिजनों के आरोप के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
मृत महिला डेरनी थाना क्षेत्र के खिड़कियां गांव निवासी सुनील राय की 35 वर्षीय पत्नी उषा देवी बताई गई है. बताया जाता है कि उसका उपचार दरियापुर थाना अंतर्गत सैदपुर गांव स्थित आरोग्य सेवा सदन में चल रहा था, जहां ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हुई है.
वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में दरियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त अस्पताल में उपचार के क्रम में उस महिला की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण मौत हुई है.
आरोप के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल परिजन दाह-संस्कार में लगे हुए हैं. उनके द्वारा लिखित शिकायत दी जाती है तो उसकू आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच जारी है.