Chhapra Desk – सारण जिले के पानापुर प्रखंड में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता ने पानापुर पीएचसी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. बुधवार को दर्जनो आशा कार्यकर्ता पीएचसी पहुंची एवं पीएचसी के गेट पर तालाबंद कर प्रदर्शन करने लगी. प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकार हमलोगों से काम करा रही है लेकिन सम्मान जनक मानदेय नही दे रही है.
कोरोना जैसी महामारी के दौर में जब सभी लोग घरो छिपे हुए थे उस समय भी हमलोग ड्यूटी पर मुस्तैद रहे काम का बोझ तो दिन ब दिन लदा जा रहा है लेकिन उसका वाजिब मेहनताना नही दिया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अस्पताल प्रबंधन पर दोहन करने का आरोप लगाते हुए कहा अस्पताल के बाड़ा बाबू द्वारा कुछ दिनों पूर्व दस-दस हजार रुपये देने के नाम पर एक एक हजार रुपये की वसूली कर ली गई लेकिन किसी प्रकार का पैसा नही दिया गया.
लेखापाल अस्पताल में नही आने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके नही रहने से प्रोत्साहन राशि का भी भूगतान समय से नही हो पता है. आशा कार्यकर्ताओं द्वारा तालाबंदी कर प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव मौके पर पहुचे एवं सभी को समझा बुझाकर गेट खुलवाया. जिसके बाद अस्पताल का कार्य सुचारु रुप से चलने लगा. प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं में कलावती कुअर, नूतन देवी, रुबी देवी, राखी देवी, अनीता देवी, नीलम देवी, फूलकुमारी देवी, रेणू देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थी.