इंटरमीडिएट परीक्षा सेंटर द्वारा महिला पुलिस ने छात्रा को जड़ा थप्पड़ तो एक छात्रा हो गई बेहोश ; सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

इंटरमीडिएट परीक्षा सेंटर द्वारा महिला पुलिस ने छात्रा को जड़ा थप्पड़ तो एक छात्रा हो गई बेहोश ; सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

 

CHHAPRA DESK – छपरा में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान जेपीएम कॉलेज के परीक्षा सेंटर पर जैसे ही महिला कांस्टेबल ने नकल कर रही छात्रा को थप्पड़ थप्पड़ जड़ा उसी समय दूसरी छात्रा डर के मारे बेहोश होकर गिर गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सेंटर पर मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

अचेत छात्रा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लोहरी गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरती जयप्रकाश महिला कॉलेज के परीक्षा सेंटर पर परीक्षा दे रही थी. कुछ समय बाकी था, उसी समय नकल कर रही एक छात्रा को महिला कांस्टेबल के द्वारा उसे थप्पड़ जड़ दिया गया. यह देख कर आरती बेहोश होकर गिर गई.

जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में परीक्षा ड्यूटी पर मौजूद मजिस्ट्रेट के द्वारा बताया गया कि छात्रा को थप्पड़ लगाने की बात झूठी है. उस छात्रा की तबीयत खराब थी. उसी कारण वह बेहोश होकर गिर गई थी. फिलहाल उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वह ठीक है.

Loading

24
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़