इंटर सर्किल शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल में कांस्य पदक जीतने पर साक्षी प्रिया को एसबीआई नज किया सम्मानित

Chhapra Desk – एसबीआई के छपरा बाजार ब्रांच की बैंक कर्मी साक्षी प्रिया के बैडमिंटन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर मंगलवार को बैंक परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. साक्षी प्रिया बेंगलुरु में एसबीआई की तरफ से आयोजित इंटर सर्किल शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर छपरा रीजन के साथ- साथ सारण को भी गौरवान्वित होने का मौका दिया है.

बेहतर प्रदर्शन करने पर साक्षी प्रिया को प्रसिद्ध इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर स्टेट बैंक के उप महानिदेशक मानव संसाधन ओपी मिश्रा के अलावा कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे. बेंगलुरु से लौटने के बाद सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि साक्षी ने अपनी प्रतिभा के बल पर बाजार ब्रांच को खुश होने का अवसर उपलब्ध कराया है। आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं साक्षी प्रिया ने कहा कि बैंक प्रबंधन के स्तर पर मिले प्रोत्साहन के कारण ही वह इस मुकाम को हासिल की है  सम्मान समारोह में उप प्रबंधक टीएन तिवारी,पंकज कुमार सिंह के अलावे अंशु प्रिया व अन्य थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़