CHHAPRA DESK – होम्योपैथिक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में छपरा के प्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डॉ सुनील कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया है. जिसको लेकर छपरा में भी खुशी देखने को मिली और छपरा में भी उन्हें मित्रों और समाजसेवियों के द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. बता दें कि होम्योपैथिक चिकित्सा में उनके विशिष्ट योगदान को देखते हुए नेपाल के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर काठमांडू में इंडो नेपाल होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस में उनको मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उनके द्वारा वहां बांझपन पर अपना वक्तव्य दिया गया था.
वहां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये जाने के बाद उनके छपरा लौटने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. कांफ्रेंस का उद्घाटन नेपाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भवानी प्रसाद खापुगं ने दीप प्रज्वलित कर किया था. कांफ्रेंस में दुनिया भर से लगभग 400 से अधिक चिकित्सक उपस्थित रहे. सारण के युवा चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा होमियो रिसर्च सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य और होम्योपैथ चिकित्सा में लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं.