CHHAPRA DESK – आजकल महिलाओं में इनफर्टिलिटी (बांझपन) की समस्या जिले में भी काफी संख्या में परिलक्षित हो रहा है. इसलिए इस विषय पर जागरूकता अति आवश्यक है. खासकर महिलाओं को भी इस विषय में समझना और पूरी जानकारी होना अति आवश्यक है. उक्त बातें शहर के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक सह बांझपन रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सीमा सिंह ने शहर के भगवान बाजार थाना रोड स्थित संजीवन स्पर्श हॉस्पिटल में इनफर्टिलिटी पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गर्भधारण करने में कई जटिल प्रक्रियाओं से गुजारना पड़ता है.
कई बार गर्भधारण होने में समस्या उत्पन्न हो जाती है तो कई बार गर्भधारण के बाद भी मिस्कैरेज हो जाता है. ऐसी स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में रहना जरूरी हो जाता है. इस कार्यशाला में इंदिरा आईवीएफ के बिहार हेड डॉक्टर दयानिधि कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से गर्भधारण में होने वाली विभिन्न समस्याओं एवं जटिलताओं पर विस्तार पूर्वक बताया गया.
साथ ही उनके द्वारा प्रसव के दौरान महिलाओं को सावधानी बरतने से संबंधित विशेष जानकारी भी दी गई. इस अवसर पर उपस्थित दंपतियों के द्वारा कई सवाल पूछे गए. जिसका उत्तर देते हुए उनके द्वारा उन्हें विस्तारपूर्वक समझाया गया.वही मौके पर शहर के विशेषज्ञ जेनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर विकास कुमार सिंह के द्वारा भी कार्यशाला को संबोधित किया गया.