इनरव्हील क्लब छपरा ने सेवा के रूप में मनाया World Heart Day विश्व हृदय दिवस ; एक महिला का अपने खर्च से करवाया ऑपरेशन

इनरव्हील क्लब छपरा ने सेवा के रूप में मनाया World Heart Day विश्व हृदय दिवस ; एक महिला का अपने खर्च से करवाया ऑपरेशन

CHHAPRA DESK – इनरव्हील क्लब छपरा ने World Heart Day विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष अनीमा सिंह के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें क्लब के द्वारा हृदय रोग से पीड़ित एक महिला का इलाज (ऑपरेशन) अपने खर्च से आईजीएमएस पटना में कराया गया. इस मौके क्लब की अध्यक्ष अनीमा सिंह ने बताया कि इनरव्हील क्लब छपरा की महिलाओं ने अपने सहयोग से एक जरूरतमंद महिला का इलाज करवाया, ताकि वह स्वस्थ होकर अपना परिवार के साथ जीवन यापन कर सके.

वही इस अवसर पर क्लब की सेक्रेटरी अनुराधा सिन्हा ने बताया कि ऐसे कार्य कर क्लब ने मानवता का सेवा किया है. जोकि समाज में एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि वैसे जरूरतमंदों की सेवा के लिए हम लोगों को प्रोत्साहित भी करते हैं, ताकि अन्य लोग भी इस तरह से सेवा देने में आगे आ सके. इस कार्य के लिए कई सदस्यों ने अपना तन मन धन से सहयोग दिया. जिसके लिए क्लब की अध्यक्ष अनीमा सिंह ने आभार व्यक्त किया. साथ ही इस अवसर पर क्लब के द्वारा एक शिविर का आयोजन चेस्ट क्लीनिक में आयोजित की गई.

जहां हार्ट से संबंधित समस्याओं को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई. इस अवसर पर डॉ राजीव रंजन ने लोगों को हार्ट से संबंधित होने वाली प्राथमिक समस्या तथा उसके उपचार के बारे में जानकारी दी. जिसमें लगभग तीन सौ के आसपास लोगों ने हिस्सा लिया तथा अपना पंजीकरण कराया. इस शिविर में आए हुए लोगों के बीच क्लब के द्वारा इस शिविर में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन टेस्ट, हार्ट एको और ईसीजी टेस्ट निशुल्क कर जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण भी किया गया.

उन्होंने बताया कि इस शिविर में दर्जनों युवाओं को ईसीजी से संबंधित कई अन्य मेडिकल सेवा के लिए प्रशिक्षण दिलाया गया. ताकि वह युवा अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. जिसमें मुख्य रुप से रविराज, ऋषिकेश कुमार, चंदन कुमार सिंह, संजय दुबे, जीशू कुमारी, आदिति सिंह, चांदनी खातून, जिया कुमारी, तमन्ना खातून, मुख्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किए. जिसकी जानकारी क्लब के एडिटर अर्चना रस्तोगी ने दी.

Loading

21
E-paper Social