उत्तरप्रदेश में बुलडोजर देखते ही माफियाओं व अपराधियों को भय सताने लगता है : अश्विनी चौबे

Chhapra Desk – केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता ने पुन भाजपा की सरकार प्रदेश में लाने का मन बना लिया है. सभी वर्गों का समर्थन भाजपा को मिल रहा है. भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सुशासन एवं विकास को स्थापित कर उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है. आज गुंडों, माफिया तत्वों व अपराधियों को उत्तर प्रदेश में सड़कों पर बुलडोजर देखते ही भय सताने लगता है.

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मऊ सदर एवं मधुबन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी चौपालों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की ही सरकार राज्य में विकास की गति को तेज कर सकती है. सपा, बसपा एवं कांग्रेस ने हमेशा जनता को लूटने का काम किया. सपा, बसपा, कांग्रेस के राज में गुंडा तत्वों ने राज्य में समानांतर सत्ता कायम की. आज योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में शांति व विकास है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को आधार मानकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है। घर घर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुंच रही है. 15 करोड़ जनता को मुफ्त अन्न पहुंचाया जा रहा है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़