CHHAPRA DESK – सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एसटीएफ की टीम ने उत्तर बिहार प्रांत के कुख्यात आतंकी व नक्सली ₹5 लाख के इनामी प्रहार सहित दो नक्सलियों को एके-47 राइफल के साथ दबोचा है. जोकि बिहार पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी सारण जिले के मकेर थाना अंतर्गत गंडक दियारा क्षेत्र से हुई है.
गिरफ्तार नक्सलियों में राम बाबू राम उर्फ राजन एवं रामबाबू पासवान उर्फ धीरज शामिल है जिसमें राम बाबू राम प्रहार के नाम से उत्तर बिहार प्रांत में जाना जाता रहा है. बता दें कि अभी तक उत्तर बिहार प्रांत में जितने भी नक्सली पर्चे जारी होते थे वह प्रहार के नाम से ही जारी होते थे. प्रहार की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है.
दो AK-47 के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद
बिहार एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर एसटीएफ की टीम छपरा जिले के मकेर थाना अंतर्गत गंडक दियारा क्षेत्र में पहुंची और ऑपरेशन के दौरान दोनों नक्सलियों को AK-47 राइफल एवं मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इस विषय पर पूछे जाने पर सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने हलचल न्यूज़ को बताया कि एसटीएफ की टीम के द्वारा मकेर थाना क्षेत्र से दो कुख्यात नक्सलियों को दो AK-47 राइफल एवं भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिन्हें टीम पटना ले कर चली गई है.