CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया जयप्रभा सेतु स्थित मांझी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने स्कैनर मशीन की सहायता से वाहन जांच के क्रम में स्कैनर मशीन की मदद से एक पिकअप वैन की तलाशी के दौरान उससे 53 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने चालक समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. शराब बलिया से छपरा होते हुए आरा ले जाया जा रहा था.
इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम के द्वारा मांझी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई तो स्कैनर मशीन से जांच के उपरांत पाया गया कि उसमें शराब है. जिसके बाद पिकअप वैन जब्त कर चालक समेत दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. वहीं जब्त ट्रक से 40 कार्टन टेट्रा पैक एवं 13 कार्टन रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बलिया जिला के दुबहरस थाना क्षेत्र के दुबहरस गांव निवासी विजेंद्र यादव एवं हल्दी छपरा थाना क्षेत्र के बहादुर पुर गांव निवासी सुजीत कुमार गुप्ता शामिल हैं. बताते चलें कि उत्पाद विभाग के द्वारा जयप्रभा सेतु चेकपोस्ट पर आये दिन अंग्रेजी शराब बरामद किया जा रहा है. वहीं शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी भी हो रही है.