उत्पाद विभाग व एलटीएफ ने संयुक्त छापेमारी में एक कंटेनर से लाखों का अंग्रेजी शराब व आलू लदे ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद ; स्कैनर मशीन से मिली सफलता

उत्पाद विभाग व एलटीएफ ने संयुक्त छापेमारी में एक कंटेनर से लाखों का अंग्रेजी शराब व आलू लदे ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद ; स्कैनर मशीन से मिली सफलता

CHHAPRA DESK – होली की तैयारी को लेकर जहां शराब माफिया शराब का स्टॉक करने में लगे हैं. वही पुलिस भी शराब जब्ती को लेकर विशेष अभियान चला रही है. हलचल न्यूज़ इसी क्रम में उत्पाद विभाग व एलटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी में छपरा-बलिया जयप्रभा सेतु के समीप अभियान चलाकर एक कंटेनर से लाखों का अंग्रेजी शराब व आलू लदे ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है.

संयुक्त छापेमारी में 261 कार्टन विदेशी शराब सहित एक कंटेनर को जब्त किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कंटेनर चालक राजस्थान का बाड़मेर निवासी हनुमान बताया गया है. हलचल न्यूज़ वही आलू लदे ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है, जिसकी गिनती फिलहाल चल रही है.

बता दे कि बिहार में शराबबंदी के बाद कोडिन युक्त कप सिरप को भी प्रतिबंधित किया गया है. जबकि शराब माफियाओं द्वारा फेंसाड्रिल कफ सिरप की भी कालाबाजारी कर उसे मंगाया जा रहा था. महंगे दामों पर शराबियों को बेचा जाता है. हलचल न्यूज़ बताते चलें कि बिहार में शराब बंदी के बाद सारण पुलिस जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर विशेष अभियान चला रही थी. उसी अभियान के क्रम में एक कंटेनर एवं आलू लदे एक ट्रक को रोका गया.

जिसकी स्कैनर मशीन से तलाशी ली गई तो उनमें शराब पाया गया. कंटेनर पर लोड गत्ते के बंडल के अंदर 261 कार्टन विदेशी शराब छुपा कर रखा गया था. हलचल न्यूज़ जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर चालक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और कंटेनर को जब्तकर थाना लाया गया.

वही आलू लदे ट्रक से उतारे गए कफ सिरप की गिनती की जा रही है. एलटीएफ टीम के साथ जयप्रभा सेतु पर विशेष जांच अभियान चलाया गया, जहां स्कैनर मशीन की मदद से कंटेनर और ट्रक में शराब होने की सूचना पर जब्त किया गया है.

Loading

256
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़