CHHAPRA DESK – उफनती गंगा नदी की तेज धाराओं के बीच गजराज ने महावत को पीठ पर बैठाकर जब गंगा को पार किया तो घाट पर मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. जिसके बाद गजराज का उफनती नदी को तैर कर पार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला वैशाली जिले के राघोपुर के गंगा नदी का है.
बताया जाता है कि गंगा नदी में पानी बढ़ने से पूर्व राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ आया महावत फंस गया था. विशालकाय हाथी को नदी पार कराने की व्यवस्था होना मुश्किल हो गया था. वहीं नदी में पानी बढने से चारों तरफ संकट हो गया. ऐसे में कई दिनों से फंसे गजराज के साथ महावत ने नदी पार करने का ठान लिया. फिर क्या था.
महावत जान जोखिम में डालकर रुस्तमपुर घाट से पटना जेठुकी घाट जाने के लिए हाथी के साथ नदी में उतर गया. महावत हाथी की गर्दन पर कान पकड़ कर बैठ गया और गजराज करीब एक किलोमीटर दूर उफनती गंगा को तैरकर पार कर गया. नदी के दोनों छोर के अलावे नदी के नाव पर सवार लोग भी इस हैरत अंग्रेज दृश्य को देख रहे थे.
नदी की तेज धारा में विशालकाय हाथी का अनेकों बार बैलेंस कर बिगड़ा लेकिन कुशल नाविकों की तरह महावत नदी की धार को तिरछी काटते हुए उस पार जेठूली घाट तक पहुंचने में कामयाब हो गया. इस दौरान कई बार गजराज नदी की गोद में समा जा रहा था लेकिन वह अपनी सूंढ को पानी से बाहर कर अपने आप को एवं महावत को लेकर अंततः तैरकर पार करने में सफल हुआ.