उ म वि की शिक्षिका नमिता के ऊपर दो बार पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला

उ म वि की शिक्षिका नमिता के ऊपर दो बार पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला

CHHAPRA DESK – उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका छपरा जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के मुरार टोला निवासी 30 वर्षीय कुमारी नमिता के ऊपर दो बार पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. दोनों बार बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से उसे कुचलने का प्रयास किया गया था. लेकिन संयोगवश वह बच गई थी. जिसके बाद तीसरे प्रयास में उसे रास्ते से हटाने के लिए सीने में गोली दागी गई. लेकिन गोली आर पार हो गई और वह शिक्षिका फिर बच गई.

भले ही उसकी स्थिति पटना में गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद उसकी बहन सहित परिवार के सभी सदस्य छपरा सदर अस्पताल पहुंचे उनके द्वारा यह बताया गया कि उसके ऊपर इससे पहले भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका है. शिक्षिका की बहन अनीता कुमारी एवं परिजनों ने फिलहाल शिक्षिका के ऊपर हमला करने वाले के विषय में कोई जानकारी तो नहीं दी है. लेकिन उनका कहना था कि बार-बार उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है.

विदित हो कि जिले के नगरा ओपी अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरारपुर में बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका नमिता कुमारी के ऊपर बाइक से पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं एक अपराधी ने शिक्षिका के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

 

गंभीर रूप से जख्मी शिक्षिका जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के मुरार टोला निवासी मनजीत सिंह की 30 वर्षीय पत्नी बताई गई है. जो कि गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. वह आज विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी अपराधी पहुंचे उसे गोली मारकर फरार हो गये. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़